राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों के स्थानांतरण करते हुए उनकी नवीन पद-स्थापना की है।
एक अन्य आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुश्री अंकिता धाकरे, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, राहतगढ़ जिला सागर की नवीन पद-स्थापना अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, सबलगढ़, जिला मुरैना में की गई है।