जीवन शक्ति योजना से लाभान्वित हो रही हैं महिलाएं
प्रदेश में जीवन शक्ति योजना में अभी तक 10 हजार 12 महिला उद्यमियों ने पंजीयन करवाया है। इनके द्वारा 9 लाख 36 हजार से अधिक मास्क बनाये जा चुके हैं। अभी तक 2 लाख 21 हजार 649 मास्क बेंचे जा चुके हैं। यह प्रक्रिया सतत जारी है। महिला उद्यमियों को 2 करोड़ से अधिक राशि के लगभग 20 लाख कपड़े के मास्क बनाने के आर्डर दिये गए हैं। अभी तक 8 लाख 65 हजार 609 मास्क के लिए 95 लाख 21 हजार 699 रुपये का भुगतान महिला उद्यमियों के खाते में किया जा चुका है। इन्हें प्रति मास्क 11 रुपये का भुगतान किया जाता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए नागरिकों को कम कीमत में मास्क उपलब्ध करवाने के लिए जीवन शक्ति योजना प्रारंभ की है। इससे शहरी महिला उद्यमियों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। जीवन शक्ति पोर्टल में शहरों की उद्यमी महिला पंजीयन करवाकर मास्क का निर्माण प्रारंभ कर सकती हैं। महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिला स्तर पर खरीदे जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0755-2700880 पर सम्पर्क कर सकतें हैं।
जीवन शक्ति योजना में जिला इंदौर को एक लाख 65 हजार 480, भोपाल एक लाख 25 हजार 600, गुना एक लाख 7 हजार 600, जबलपुर 99 हजार 800, सतना 83 हजार, सागर 82 हजार, ग्वालियर 80 हजार 600, छतरपुर 58 हजार 200, उज्जैन 56 हजार 400, राजगढ़ 53 हजार, नीमच 46 हजार, रायसेन 45 हजार 600, सीहोर 45 हजार, रतलाम 44 हजार 400, टीकमगढ़ 44 हजार 400, विदिशा 42 हजार 800, रीवा 41 हजार 400, होशंगाबाद 41 हजार 200, शिवपुरी 39 हजार 400, खंडवा 36 हजार 400, छिन्दवाड़ा 35 हजार, मंदसौर 34 हजार 600, खरगोन 34 हजार 400, धार 33 हजार 800, सिवनी 33 हजार 200, नरसिंहपुर 30 हजार, दमोह 29 हजार 400, देवास 28 हजार 400, मुरैना 28 हजार 200, भिण्ड 28 हजार, अशोकनगर 27 हजार 600, बड़वानी 27 हजार, दतिया 25 हजार 400, बुरहानपुर 23 हजार 800, शहडोल 22 हजार 200, बैतूल 22 हजार, मंडला 18 हजार 200, शाजापुर 18 हजार, श्योपुर 18 हजार, उमरिया 18 हजार, सिंगरौली 17 हजार 200, कटनी 17 हजार, सीधी 14 हजार 600, बालाघाट 14 हजार 400, हरदा 11 हजार 800, डिंडोरी 11 हजार 400, आगरमालवा 10 हजार 200, अनूपपुर 10 हजार, झाबुआ 8 हजार, अलीराजपुर 7 हजार 400 और पन्ना जिले को 7 हजार मास्क बनवाने का आर्डर दिया गया है।