किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बारदानों की कमी को पूरा करने के लिये आज नाफेड के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बारदानों की कमी को दूर कर लिया जायेगा। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सोमवार से बारदानों की आपूर्ति होने लगेगी। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) के चेयरमेन डॉ. वीरेन्द्र सिंह और सीएमडी डॉ. संजीव कुमार चड्ढा ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश को आवश्यकतानुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।
बारदानों की कमी नहीं आने दी जायेगी - मंत्री श्री पटेल
Sunday, May 24, 2020
0
Tags