न्यू-मार्केट व्यापारी संघ और ट्रांसपोर्टर वेलफेर एसोसिएशन ने आज गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित कर अभिनंदन किया। व्यापारियों ने 62 दिन बाद मार्केट के खोले जाने के निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए डॉ. मिश्रा को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मंत्री डॉ. मिश्रा ने मार्केट को खुलवाने के लिये जो आवश्यक सहयोग करते हुए सभी स्तरों पर प्रयास किये, उसी का परिणाम है कि आज मार्केट खुल पाया है। व्यापारियों ने आश्वस्त किया कि वे गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना से बचाव के लिये जारी गाईडलाइन का पालन करेंगे।
बाजार खुलने पर मंत्री डॉ. मिश्रा का व्यापारियों ने किया अभिनंदन
Thursday, May 28, 2020
0
Tags