अन्य राज्यों से जिले के 1147 प्रवासी मजदूरो की वापसी हुई
नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दौरान प्रदेश के प्रवासी मजदूरों की प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजने की व्यवस्था जिला प्रशासन अशोकनगर द्वारा सुनिश्चित की गई है। साथ ही अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले प्रवासी मजूदरों की समुचित व्यवस्था की गई है। जिले से बाहर भेजे जाने की जिसके अंतर्गत अब तक 5455 प्रवासी मजदूरों को प्रदेश के अन्य जिलों में बस के माध्यम से उनके घर भिजवाया जा चुका है। साथ ही अन्य राज्यों से 1147 प्रवासी मजदूरों की जिले में वापसी हो चुकी है। इस दौरान मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग की सुविधा के अलावा सभी मजदूरों को शौचालय, ठहरने, पीने का पानी और भोजन की व्यवस्था के बाद उनके घर वापसी कराई गई है।