अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में रबी 2019-20 की समीक्षा एवं खरीफ 2020 की तैयारियों के लिए 27 मई को भोपाल संभाग की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने संबंधित जिला अधिकारियों को विभाग की माइक्रोप्लानिंग के साथ आवश्यक तैयारियां करने तथा 27 मई को निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वीसी हॉल में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा 27 मई को प्रातः 10.30 से प्रातः 11.15 बजे तक पशुपालन एवं डेयरी, प्रातः 11.15 से 11.35 बजे तक महुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग, प्रातः 11.35 से दोपहर 12.05 बजे तक उद्यानिकी, दोपहर 12.05 से 12.35 बजे तक सहकारिता एवं दोपहर 12.35 से दोपहर 01.30 बजे तक कृषि एवं संबंद्ध संस्थाओं की समीक्षा की जाएगी।
अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय वीडियो कॉफ्रेन्स 27 मई को
Friday, May 22, 2020
0
Tags