गुना एवं सागर जिले में गत दिवस हुई सड़क दुर्घटना में अन्य राज्यों के मृत प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता राशि से प्रदान की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान अन्य राज्यों से उनके मूल राज्यों की ओर जा रहे प्रवासी श्रमिकों के मध्यप्रदेश में किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक लाख की सहायता राशि दी जाने के आदेश जारी किये गये थे। जारी निर्देशों का पालन स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।