कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रवासी श्रमिको को उनके गृह जिले तक भिजवाने हेतु की गई जिले के न्यू बस स्टैण्ड में अस्थायी कैम्प की व्यवस्था द्वारा अब तक 11 हजार 630 श्रमिको को 279 बसो के माध्यम से विभिन्न स्थानों में भिजवाया जा चुका है। ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर डॉ. सिंह ने प्रवासी मजदूरो के ठहरने, भोजन, चाय, नास्ते एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं हेतु समुचित व्यवस्थाएँ मुहैया कराई गई है। साथ ही अधिकारियों के अगल-अगल दलो द्वारा ड्यूटी लगाकर 24 घण्टे सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की समुचित व्यवस्था की गई है। शहडोल में इन व्यवस्थाओं से बाहर से आने श्रमिक काफी राहत एवं सुकून पाकर जिला प्रशासन की प्रशंसा भी कर रहे है। सागर जिले के बंडा निवासी रामस्वरूप अहिरवार के छोटे बच्चो को आज कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जब बिस्किट एवं चिप्स के पैकेट्स अपने हाथो से खाने को दिए तो उनके मॉ-बाप के चेहरो में खुशी दिखने लगी। उन्होंने कहा कि संबलपुर से यहॉ तक पहुंचने में कई दिनो का समय लगा परन्तु इस तरह की संवेदनशील व्यवस्था अन्यत्र नही मिली।
अब तक शहडोल से 279 बसो द्वारा 11 हजार 630 श्रमिको को पहुँचाया गया गंतव्य स्थान तक
Wednesday, May 27, 2020
0
Tags