कोलार /भोपाल –आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रीना सक्सेना ने शासन से अनुरोध किया हे की कोलार की सभी झुग्गी बस्तियो मे राशन का वितरण सरकार को जल्द से जल्द करना चाहिए
गरीब परिवारों के पास खाने के लाले पड़े हे ओर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसरो को सर्व कराकर राशन का वितरण चालू कर देना चाहिए वो परिवार जिनके पास राशन कार्ड नही हे उनको तो जल्द राशन दिया जावे
आज 40 दिन लाक डाउन के वित चूके हे मात्र गरीबो परिवारों को 5 किलो गेंहू प्रति परिवार के हिसाब से दिया गया हे शासन के जिम्मेदार अफसर कोलार की गरीब जनता को जबाब दे की 5 किलो गेंहू मे 40 दिन की भूख केसे मिटाई जा सकती हे देश मे कोरोना संक्रामण महामारी की बजह से अहकार मचा हुआ हे गरीबो के पास मजदूरी के अलावा कुछ नहीं हे मजदूरी पूरी तरहा से बंद हे कोलार का गरीब इंतजार कर रहा हे की कब तक राशन गरीबो तक पहुंचेगा ----