आबकारी विभाग ने विगत दो दिनो में जिले के वृत- अंजड़ एवं बड़वानी के विभिन्न ग्रामो में दबिश देकर 210 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 3300 लीटर महुआ लहान जप्त किया है। इस दौरान 14 प्रकरण बनाये गये है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 1.77 लाख रूपये आंका गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री केएस मुजाल्दा से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने अंजड़ वृत के ग्राम गोलाटा, छोटा बगुद, अंजड़ एवं मण्डवाड़ा में विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर 30 लीटर महुआ निर्मित हाथ शराब एवं 300 लीटर महुआ लहान जप्त कर 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये है। इसी प्रकार आबकारी विभाग ने बड़वानी वृत के ग्राम सिलावद, होलगॉव, रसगॉव, वेदपुरी, चिकल्या क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर 180 लीटर महुआ निर्मित हाथ भट्टी शराब एवं 3 हजार लीटर महुआ लहान जप्त कर 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये है।
जिला आबकारी श्री केएस मुजाल्दा ने बताया कि इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जीएस धुंध, सुश्री ममता भवेल, उपनिरीक्षक श्री कपीलकुमार मंगोदिया, श्री कमलकांत शर्मा, मुख्य आरक्षक श्री दिलीप जायसवाल, आरक्षक श्रीमती गंगा सोलंकी, श्री महेश कुमार गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही सत्त चालू रहेगी।