6 मरीजों का उपचार जारी |
झाबुआ | |
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिये जिला चिकित्सालय द्वारा अब तक 610 सेम्पल जॉच के लिये भेजे गये। जिसमें ओ.पी.डी. में आये हुवे सर्दी, खॉंसी, के मरीजों के साथ आईसोलेशंन वार्ड, क्वारेंटाईन केन्द्र तथा बार्डर पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी पुलिस विभाग के लोग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं के सेम्पल शामिल है। जिसमें से 602 सेम्पलों की जॉच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं और 8 सेम्पलों की जॉच रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है। जॉच में 562 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं 27 सेम्पलों की रिपोर्ट रिजेक्ट की गई है। 13 सेम्पल पाजिटिव पाये गये हैं जिसमें से 1 मरीज की मृत्यु हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी.एस. बारिया ने अवगत कराया की 6 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में 6 मरीज जिला चिकित्सालय में उपचाररत है। जिले में कुल 21 लोगों को कोरेन्टाईन सेंटर में रखा गया है।
लॉक डाउन के दौरान प्रतिदिन गरीब व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। बुधवार को 2 हजार 269 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया गया है। लॉक डाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस विभाग द्वारा अब तक 38 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज की गई है। धारा 151 के अंतर्गत 25 प्रकरण बनाये गये हैं तथा 96 व्यक्तियों को अस्थाई जेल में निरूद्ध किया गया है।