संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रतिभावान खिलाडियों को अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने पर खेलवृत्ति प्रदाय की जाएगी। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये इस वर्ष खिलाडियों से खेलवृत्ति हेतु आवेदन ऑनलाईन प्राप्त किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि संचालनालय भोपाल द्वारा खेलवृत्ति के आवेदन पत्र हेतु ऑनलाईन एम.आई.एस. प्रोग्राम तैयार किया गया है। जिसकी लिंक http://mis.dsywmp.gov.in/sports_scholarship/default.aspx है। खिलाडी उक्त लिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन रूप से प्राप्त आवेदन में संलग्न अभिलेखों का नियमानुसार परीक्षण मूल अभिलेख से किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन करने में किसी को किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो तो कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग गुना में सम्पर्क किया जा सकता है।
31 मई 2020 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलवृत्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
Saturday, May 30, 2020
0
Tags