Type Here to Get Search Results !

2625 करोड़ का गेहूँ उपार्जित, 1592 करोड़ का सफल भुगतान : मंत्री श्री राजपूत

मई के पहले दिन 2.5 लाख एमटी से अधिक गेहूँ का उपार्जन


खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा 2625 करोड़ 47 हजार 46 हजार 192 रूपये की खरीदी की जा चुकी है। किसानों को उनके खाते में 1592 करोड़ 44 लाख 64 हजार 621 रूपये सफल भुगतान के रूप में जमा किये जा चुके हैं।


श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में मई माह के आज प्रथम दिन 2 लाख 53 हजार 947 एमटी गेहूँ का उपार्जन किया गया। इस प्रकार, आज तक 32 लाख 07 हजार 984 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया है। उन्होंने बताया कि 4505 खरीदी केन्द्रों पर 6 लाख 31 हजार 162 किसानों से कुल उपार्जित गेहूँ में से 25 लाख 09 हजार 943 मीट्रिक टन यानी कुल 78.13 प्रतिशत गेहूँ का परिवहन किया जा चुका है।


चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी


प्रदेश में चना, मसूर एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के आज तीसरे दिन 509 मीट्रिक टन की खरीदी की जा चुकी है। प्रदेश के 421 किसानों से उनकी उपज 189 केन्द्रों पर क्रय की गई। आज 233 मीट्रिक टन खरीदी दर्ज की गई।


मंत्री श्री राजूपत ने कहा कि लॉकडाउन के कारण किसान को अब अपनी फसल बेचने के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें केवल एसएमएस से सूचना में बताई तारीा को निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना है। राज्य सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदी कर रही है। इससे राज्य के भंडार-गृह में भरपूर मात्रा में अनाज उपलब्ध रहेगा। श्री राजपूत ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि किसान और आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण का कार्य भी सुगमता से किया जा रहा है।


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.