विदिशा जिले में गंजबासौदा के ग्राम मसूदपुर की चारों आटा चक्कियाँ चालू हैं। जिला कलेक्टर ने आटा चक्कियों के बंद होने संबंधी खबरों को भ्रामक बताया है। बासौदा के नायब तहसीलदार और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने स्वयं गाँव में जाकर जाँच की। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि गाँव की चारों आटा चक्कियों द्वारा नियमित रूप से पिसाई का कार्य किया जा रहा है। गाँववालों और मजदूरों के पास खाने के लिये आटे की काई समस्या नहीं है।
कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया है कि ग्रामीणों और मजदूरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष रूप से अपने मातहतों के मार्फत ध्यान रखा जाये।