मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बुधवार आठ अप्रैल को जिले की विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्रियान्वित स्वास्थ्य गतिविधियां खासकर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संदर्भ में प्रभावित क्षेत्रों के व्यक्तियों अथवा अन्य प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त मरीजो का उपचार किया गया है।
मरीजो की रिपोर्ट अनुसार जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा जिले में आठ अप्रैल को फ्लू ओपीडी में देखे गए मरीजो की संख्या 118 है, जिले में बाहर से आए मरीजो की अब तक स्क्रीनिंग संख्या 21294 है। जिला चिकित्सालय में क्यूरेन्टाइन में भर्ती मरीजो की संख्या पांच, आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या दस है।
आज दिनांक तक जांच के लिए भेजे गए सेम्पलो की संख्या 227, आज लिए गए सेम्पलो की संख्या 49, आज दिनांक तक निगेटिव आए सेम्पल की संख्या 1000, आज दिनांक तक लिए गए सेम्पलों की रिपोर्ट अप्राप्त संख्या 126, पॉजिटिव पाए गए सेम्पलों की संख्या एक, ज्ञातव्य हो कि जिले में कोरोना वायरस से मृत्यु संख्या निरंक है।