म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री ए.पी. राहुल व उनकी धर्मपत्नी, प्राधिकरण के पैरालीगल वालेन्टियर्स श्री जयप्रकाश गनवीर, श्रीमति हरकंता उपवंशी, सरिता शेन्द्रे द्वारा ग्राम केरा (वन ग्राम) में दिनांक 14 अपै्रल 2020 को संविधान शिल्पी, भारत रत्न, विश्व के ज्ञान के जनक बोधि सत्व बाबा साहब के जनम दिवस के अवसर पर ग्राम केरा में जनम दिवस की शुभ कामना दी व 250 माक्स वितरित किए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोराना वायरस के बचाव के बारे में बताया गया। ग्राम गर्रा रेलवे स्टेशन के पास पार्थ नगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उनकी धर्म पत्नी व पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं भगवान गैस एजेंसी बूढ़ी के सहयोग से गर्रा रेलवे स्टेशन के सामने मागने खाने वाले लोगों को 200 लंच पैकेट वितरित किए गये।
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वनग्राम केरा में 250 मास्क का किया गया वितरण
Wednesday, April 22, 2020
0
Tags