भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्य-प्राणियों को गर्मी से राहत पहुँचाने के इंतजाम किए गए हैं। हर साल की तरह इस साल भी माँसाहारी प्राणियों सिंह, बाघ, तेन्दुआ आदि को गर्मी और लू से बचाने के लिये उनकी हाउसिंग में कूलर, खस की टेटीस और गहरे रंग के मोटे पर्दे लगाए गए हैं। हाउसिंग की साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
शाकाहारी वन्य प्राणियों के लिए भी हरे चारे की व्यवस्था की जा रही है। उद्यान में शेड निर्माण के साथ वाटरहोल में लगातार पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वन्य प्राणी चिकित्सक और स्टॉफ वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य और डाईट का ख्याल रख रहा है।