Type Here to Get Search Results !

उमरिया के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देने शुरू हुए मनरेगा के कार्य

प्रदेश में लाकडाउन के दौरान दी गई छूट का लाभ उमरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद जॉब कार्ड धारकों को मिलना प्रारंभ हो गया है। ग्राम पंचायतों द्वारा राज्य शासन द्वारा जारी प्रतिबंधों का पालन करते हुए ये कार्य किये जा रहे है।


उमरिया जिले की 234 ग्राम पंचायतों में से 192 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत 1723 कार्य प्रारंभ किये गये है। इनमें 9 हजार 300 से अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया गया है। करकेली जनपद पंचायत की 107 ग्राम पंचायतों में से 104 ग्राम पंचायतों में 1007 कार्य प्रारंभ किये गए हैं। इनके माध्यम से 5899  श्रमिकों  को रोजगार मिल रहा है। मानपुर जनपद पंचायत के 83 ग्राम पंचायतों में से 71 ग्राम पंचायतों में 675 कार्य प्रारंभ किये गए हैं। इनके माध्यम से 2574 श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है तथा पाली जनपद पंचायत में 44 ग्राम पंचायतों में से 17 ग्राम पंचायतों में 41 कार्य प्रारंभ किये गए हैं जिनमें 836 श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है।


 मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चेचरिया में यशोदा बाई पति दया राम के खेत में 39 हजार रूपये की लागत का मेढ बंधान कार्य शुरू किया गया है। इसमें 18 श्रमिक कार्य कर रहे हैं।    ग्राम पंचायत डोडका में बिहारी सिंह के खेत के पास 11 लाख रुपये की लागत से तालाब निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 12 श्रमिक कार्यरत हैं। करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवरीमजरा में बबरघाटी नाला में तालाब निर्माण में 78 जरूरतमंदों को रोजगार मिल रहा है। इस कार्य में 40 महिलायें तथा 38 पुरूष श्रमिक कार्य कर रहे हैं। पाली जनपद में ग्राम पंचायत बकेली में खेत तालाब निर्माण के कार्य शुरू किये गए हैं।


 


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.