Type Here to Get Search Results !

उज्जैन जिले में 99 खरीदी केन्द्र स्थापित

कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने गेहूं उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिये जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार मंडी एवं समिति स्तरीय कुल 99 खरीदी केन्द्र स्थापित किये हैं। सभी उपार्जन केन्द्रों के प्रभारियों को कहा गया है कि खरीदी प्रारम्भ करने के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।
   जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन सेक्टर में सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सुरजनवासा, घट्टिया सेक्टर में सेवा सहकारी संस्था रूई-1, रूई-2, बोरखेड़ाभल्ला, पिपल्याहामा, घट्टिया-1, घट्टिया-2, कालूहेड़ा, रलायता हैवत में, खाचरौद सेक्टर में सेवा सहकारी समिति बंजारी, बेहलोला, मड़ावदा-1, मड़ावदा-2, घिनौदा-1, घिनौदा-2, चिरोला, भीकमपुर, सन्दला, नरसिंहगढ़-1, नरसिंहगढ़-2, नरेड़ीपाता, खाचरौद विपणन सहकारी संस्था-1 व 2, नागदा विपणन सहकारी संस्था, सेवा सहकारी संस्था आक्याजागीर, बड़ागांव, बेरछा, झिरन्याशेख, कृषि साख सहकारी समिति हिड़ी, सेवा सहकारी संस्था भाटीसुड़ा, पासलोद, बरखेड़ामांडन, रामाबालौदा, पिपल्याडाबी-1, पिपल्याडाबी-2, टुटियाखेड़ी, उन्हेल-1, उन्हेल-2, उन्हेल-3, तराना सेक्टर में सेवा सहकारी संस्था रूपाखेड़ी-1, रूपाखेड़ी-2, ढाबलाहर्दू (टुकराल), कड़ोदिया, दिलौद्री-1, दिलौद्री-1, पाट, माकड़ोन-1, माकड़ोन-2, करेड़ी, गोदड़ी, बड़नगर सेक्टर में सेवा सहकारी संस्था चिरोला, रूनिजा, इंगोरिया-1, इंगोरिया-2, बंगरेड़, बांदरबेला, चिकली-1, चिकली-2, पलसोड़ा, सलवा, दुनाल्जा, फतेहपुर, जहांगीरपुर, असलावदा, अजड़ावदा, सोहड़, खरसोदकला-1, खरसोदकला-2, जाफला-1, जाफला-2, भाटपचलाना, लोहाना-1, लोहाना-2, खंडौदा, विपणन सहकारी समिति बड़नगर-1, 2 व 3, सेवा सहकारी संस्था सुवासा, जलोदिया, दंगवाड़ा, खेड़ावदा, पिपलू, बालोदालक्खा, नावदा, टोकरा मंडी, महिदपुर सेक्टर में सेवा सहकारी समिति इन्दौख-1, इन्दौख-2, कासोन-1, कासोन-2, रणायरापीर-1, रणायरापीर-2, गोगाखेड़ा, सेमल्या, बरखेड़ा बुजुर्ग, खेड़ामद्दा, कछालियाचांद व बोलखेड़ा नाऊ में खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.