Type Here to Get Search Results !

थोक एवं फुटकर व्यापारियों से खाद्य सामग्री के पैकेट बनवाकर घर-घर किया जाएगा विक्रय

103 सांची पार्लर से भी विक्रय होगा खाद्य सामग्री का पैकेट, प्रतिष्ठित संस्थाओं से होम डिलेवरी की प्रक्रिया को किया जाएगा दोगुना, नगर निगम भोपाल एवं लोडिंग ऑटो के माध्यम से घर-घर जाएगें खाद्य सामग्री के विक्रय के पैकेट, संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला प्रशासन, पुलिस एवं निगम अधिकारियों की बैठक में निर्णय


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने और इस दौरान आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुओं की पूर्ति सुगमता के साथ सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि शहर के थोक एवं फुटकर व्यापारियों से स्टैण्डर्ड मानक खाद्य सामग्री के पैकेट बनवाकर घर-घर विक्रय कराने तथा शहर में स्थित 103 सांची पार्लर के माध्यम से भी खाद्य सामग्री के पैकेट प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक विक्रय कराये जायेंगे। स्टैंर्ण्ड खाद्य सामग्री के पैकेट में आटा, दाल-चावल, चीनी, चायपत्ती, तेल, मसाले रखे जायेंगे और इन्हें उचित मूल्यों पर घर-घर विक्रय किया जायेगा। नागरिकों की सुविधा के लिए 300, 500 एवं 700 रुपये मूल्य के पैकेट उपलब्ध रहेंगे। बैठक में तय किया गया कि प्रतिष्ठित संस्थानों से होम डिलेवरी को और प्रभावशील बनाकर दोगुना करने तथा नगर निगम (बी.सी.सी.एल.) के वाहनों तथा व्यापारियों के लोडिंग ऑटों से प्रातः 09:00 बजे से सांयकाल 07:00 बजे तक घर-घर खाद्य सामग्री के विक्रय के पैकेट भेजे जायेंगे। संभागायुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने तथा घर-घर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने और इच्छुक फुटकर एवं थोक व्यापारियों को इसमें पूरा अवसर देने के निर्देश दिए।   
    कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये राजधानी भोपाल में पूरी तरह से प्रभावशील लाकडाउन का सख्ती से पालन सुनिष्चित कराने और आम नागरिकों को सुरक्षित रखकर जीवन उपयोगी वस्तुओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिये संभागायुक्त एवं प्रशासक, नगर निगम भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आईजी भोपाल रेंज श्री उपेन्द्र जैन, कलेक्टर भोपाल श्री तरूण पिथोडे, डीआईजी भोपाल श्री इरशाद वली, निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता, निगम के अपर आयुक्तद्वय श्री मयंक वर्मा एवं श्री पवन सिंह के साथ बैठक आहूत कर चर्चा की। बैठक में नागरिकों को घर-घर मानक स्तर की खाद्य सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराने के संबंध में लिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में थोक एवं फुटकर व्यापरियों से स्टैण्डर्ड मानक खाद्य सामग्री के पैकेट बनवाकर घर-घर विक्रय कराने तथा शहर में स्थित 103 सांची पार्लर के माध्यम से भी विक्रय कराया जाएगा। स्टैंर्ण्ड खाद्य सामग्री के पैकेट में आटा, दाल-चावल, चीनी, तेल एवं मसाले रखे जायेंगे और इन्हें उचित मूल्यों पर विक्रय किया जायेगा तथा 300, 500 एवं 700 रुपये मूल्य के यह पैकेट नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार अपने घर के सामने ही क्रय कर सकेंगे। शहर में स्थित 103 सांची डिपो एवं पार्लर में प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक भोजन सामग्री के पैकेट विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। नागरिकों को उचित मूल्य पर घर-घर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सेवाएं प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 07:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।   
    जिला प्रशासन द्वारा प्रतिष्ठित संस्थानों से होम डिलेवरी की प्रक्रिया को और प्रभावशील करते हुये होम डिलेवरी की वर्तमान संख्या को दोगुना किया जाएगा। लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा किराना घर-घर पहुंचाने के लिये चार विकल्प की कार्ययोजना तैयार की गई है।
    बैठक में तय किया गया कि होम डिलेवरी करने वाले बडे डिपार्टमेन्टल स्टोर ऑनडोर, बिगबास, डीमार्ट, बिग बाजार, रिलायंस, वेस्ट प्राईज, आपूर्ति, काबुलीवाला, जैसे प्रतिष्ठान सम्मिलित है के माध्यम से 5 से 6 हजार प्रतिदिन परिवार को ग्रासरी, किराना घर-घर पहुंचाकर विक्रय किया जा रहा है जिसे बढाकर दोगुना किया जाए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि शहर के विभिन्न जोनो में स्थित बडे थोक एवं फुटकर किराना व्यापारी के माध्यम से घर-घर विक्रय करने के लिये स्टैण्डर्ड मानक खाद्य सामग्री का पैकेट तैयार किया जाकर विक्रय किया जाए।
   बैठक में तय किया गया कि नगर निगम भोपाल (बी.सी.सी.एल.) की बसों तथा किराना व्यापारियों के स्वयं के लोडिंग आटो जिन्हें जिला प्रशासन के अधिकार पत्र प्रदत्त होंगे, से घर-घर सामग्री का विक्रय किया जाएगा। किसी भी थोक एवं फुटकर व्यापारी को अपनी दुकान से सीधे सामग्री विक्रय करने की अनुमति नहीं होगी और न ही कोई नागरिक दुकानो पर जाकर सामग्री क्रय कर सकेगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि थोक एवं फुटकर किराना व्यापारी द्वारा सांची पार्लर की दुकानों पर भी किराना सामग्री का विक्रय किया जा सकेगा और मानक गुणवत्ता के पैकेट की खाद्य सामग्री ही विक्रय की जाएगी। स्टैंर्ण्ड खाद्य सामग्री के पैकेट में आटा, दाल-चावल, चीनी, तेल एवं मसाले रखे जायेंगे तथा इन्हें उचित मूल्य पर विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। नागरिकों की सुविधा को देखते हुए यह पैकेट 300, 500 एवं 700 रुपये मूल्य के होंगे जिससे नागरिकगण अपनी सुविधा के अनुसार उस मूल्य का पैकेट क्रय कर सकेंगे।


भोपाल शहर के 103 सांची डिपो/पार्लर से विक्रय होगा खाद्य सामग्री का पैकेट :- 

   गौतम नगर पार्लर गौतम नगर, सोनागिरी पार्लर सोनागिरी, हनी पार्लर नेहरू नगर, प्रथम पार्लर नबीबाग करोंद, डिपो 10 नं. सांई बोर्ड के पास, डिपो नं. 595 शाहपुरा लाईन, डिपो नं. 493 शाहपुरा थाना, माश्री पार्लर, हमीदिया पार्लर, न्यू मेघा पार्लर हमीदिया अस्पताल, आश्रय पार्लर, मधुर पार्लर, नीलम पार्लर जवाहरचौक, डिपो नं. 499 25वी वटालियन गेट के पास, ग्रीन सिटी पार्लर नियर ऑरा मॉल त्रिलंगा, पूनम पार्लर, चीनी पार्लर, इंडियन ओवरसीज बैंक के सामने, आस्था पार्लर न्यू मार्केट टीटी नगर, माया पार्लर शिवाजी नगर, एम.एल.ए. पार्लर, डिपो नं. 111 सागर स्कूल एम्स रोड, आकाशवाडी पार्लर श्यामलाहिल्स पुलिस स्टेशन के सामने, डिपो नं. 475, संजय पार्लर बाणगंगा, डिपो नं. 195, डिपो नं. 600, डिपो नं. 169 बैरागढ भोपाल, डिपो न. 31, शिवशक्ति पार्लर वरदान हास्पिटल के पास जहांगीराबाद, डिपो नं. 545, डिपो नं. 103 मैदा मिल के सामने, डिपो नं. 463 कल्याण नगर करोंद मण्डी के पास, पीपुल्स पार्लर पीपुल्स हास्पिटल के सामने, डिपो नं. 236 करोंद भोपाल, डिपो नं. 290 जे.के रोड भरत नगर, देवेन्द्र पार्लर नरेला जोड, मोरे पार्लर टी.बी. हास्पिटल, डिपो नं. 165, डिपो नं. 72, डिपो नं. 180 गुरूद्वारे के सामने ईदगाह हिल्स, डिपो नं. 71 परीबाजार, बरखेड़ा पार्लर बरखेड़ा, सेकण्ड स्टाप पार्लर बस स्टाप के पास, रानू पार्लर एम्स गेट 2 के पास, डिपो नं. 552, सहयाद्री पार्लर डिपो चौराहे के पास, विद्या नगर पार्लर विद्या नगर, घरोंदा पार्लर, विजय श्री पार्लर, तिलक नगर पार्लर, बैकुण्ठ पार्लर, ईष्वर नगर पार्लर, डिपो नं. 311, डिपो नं. 185, डिपो नं. 479, डिपो नं. 459, डिपो नं.230, डिपो नं. 448, डिपो नं.449, डिपो नं.461, डिपो नं.509, डिपो नं.286, डिपो नं.583, डिपो नं.427, डिपो नं.342, डिपो नं.456, डिपो नं. 365, डिपो नं. 527, डिपो नं. 303, धेनू पार्लर, खालसा पार्लर सर्वधर्म, बीमाकुंज पार्लर बीमाकुंज, डिपो नं. 415 मन्दाकिनी, डिपो नं. 540 सिग्नेचर, आई.डी.पी. पार्लर आईडी कालोनी, डिपो नं. 513 कजलीखेडा, डिपो नं. 30 बांसखेडी, डिपो नं. 304 प्रिंयका नगर, एच-1 पार्लर, डिपो नं. 339, डिपो नं. 265, डिपो नं. 254, परमार पार्लर, डिपो नं. 291, डिपों नं. 370, आदिनाथ पार्लर, डिपो नं. 465, डिपो नं. 312, 7 एकड़ पार्लर, जय हनुमान पार्लर, बजरंग पार्लर, फौजी पार्लर, ईश पार्लर, नुपुर पार्लर, महाकाल पार्लर, डिपो नं. 57, डिपो नं. 67, डिपो नं. 419, लायंस क्लब पार्लर, सागर पार्लर, वैशाली पार्लर, गुरूवन पार्लर स्थापित है और इन पर प्रातः 06:00 बजे से सांय 08:00 बजे तक उचित मूल्य पर    खाद्य सामग्री के पैकेट विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.