थाना कोलार में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर अंजना धुर्वे कल रात्रि करीब साढ़े 11 बजे स्टॉफ के साथ पेट्रोलिंग पर थी, इसी दौरान सर्वधर्म कॉलोनी में दम्पति ने बताया कि उन्हें गाय का बछड़ा मिला है,
जिसकी मां(गाय) की कुछ कारणवश आज शाम को मौत हो गई हैं, जिसे नगर निगम गाड़ी शाम को ले जा चुकी है। गाय ने आज शाम के वक्त ही बछड़े को जन्म दिया है, जो रोड किनारे लावारिस हालत में बैठा हुआ था, तो हम उसे अपने घर ले आये थे। बछड़ा कुछ खा-पी नही रहा है तो बेहोश जैसा होने लगा है।
दम्पति की बात सुनकर सब इंस्पेक्टर अंजना धुर्वे ने मानवता की मिसाल पेश कर नवजात बछड़े के लिए दूध की व्यवस्था कर नवजात बछड़े को बॉटल से दूध पिलाया एवं उक्त दम्पति की स्वेच्छा से बछड़े को उनके सुपुर्द कर दिया।