डॉ. जकिया और डॉ.तृप्ति ने किया पौधे देकर इस्तकबाल---------इंदौर ----
टाटपट्टी बाखल में आज एक अलग मंजर था। राऊ के क्वारांटाइन सेंटर से जब यहाँ के 48 बाशिंदे लौटे तो वहाँ मौजूद हर हाथ ताली बजा रहा था। तालियों की इस गड़गड़ाहट के साथ हो रहे इस्तकबाल के बीच डॉ.तृप्ति और डॉ. जकिया आने वालों को पौधे थमा रहीं थीं। अपर कलेक्टर श्री विशाल चौहान,एसडीएम श्री भूपेन्द्र रावत, जूनी इंदौर टीआई श्री आर.एन.एस.भदौरिया एवं अन्य अधिकारी उनके उनके साथ थे।
टाटपट्टी बाखल के इन व्यक्तियों को राऊ स्थित ला कॉलेज में बनाये गये सर्वसुविधायुक्त क्वारांटाइन सेंटर में रखा गया था। इनके नजदीकी रिश्तेदार और पड़ोसी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। क्वारांटाइन सेंटर में इनका बेहतर ध्यान रखा गया। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर आज उन्हें डिस्चार्ज किया गया। क्वारांटाइन से लौटे शेर अफगान, नवेद, आविदा बी ने प्रशासन द्वारा किये गये बेहतर इंतजाम के लिये धन्यवाद दिया।