मंडला--कलेक्ट्रेट के गोल में सभाकक्ष में आयोजित धर्म गुरुओं की बैठक में कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने आह्वान किया कि स्वास्थ्य एवं पुलिस टीम को समुचित सहयोग प्रदान करते हुए लॉकडाऊन का अक्षरशः पालन किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित अन्य अधिकारी तथा विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरु उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने कहा कि धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश तथा लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार की धार्मिक सभायें अथवा कार्यक्रम आयोजित न किए जाएं। उन्होंने धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने अनुयायियों को भी इस तरह के आयोजन ना करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि घर, परिवार अथवा क्षेत्र में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना तत्काल ग्राम स्तर पर गठित दल या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराए ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके। परिवार अथवा आसपास कोई व्यक्ति बीमार होता है तो भी उसकी सूचना निकट के स्वास्थ्य केंद्र में दी जाए जिससे उसकी समुचित जांच कराते हुए उपचार कराया जा सके। यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ अथवा निमोनिया जैसे लक्षण प्रतीत होते हैं तो ऐसे व्यक्तियों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जाए जिससे उनको क्वॉरेंटाइन किया जा सके। कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विभिन्न ग्रामों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं, सभी की जिम्मेदारी है कि वह जांच दल को समुचित सहयोग करते हुए आवश्यक टेस्ट कराएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सम्मिलित प्रयास आवश्यक है। उन्होंने थाना स्तर पर भी धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य टीम को जांच में पर्याप्त सहयोग दें - डॉ. जटिया धर्मगुरुओ की बैठक में कलेक्टर की अपील
Friday, April 03, 2020
0
Tags