Type Here to Get Search Results !

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में धर्मगुरूओं, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका- रायसेन कलेक्टर



    नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में धर्मगुरूओं, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने का सोशल डिस्टेंसिंग से बेहतर कोई उपाय नहीं है और समाज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में धर्मगुरूओं, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
  उन्होंने कहा कि समाज में धर्मगुरूओं, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों का विशिष्ट स्थान होता है। इनके द्वारा कोई अपील की जाती है या कोई संदेश दिया जाता है तो पूरे समाज में उसका पालन करते हैं तथा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग तथा घर में रहने की अपील करेंगे तो निश्चित ही इसके सार्थक परिणाम निकलेंगे।
   कलेक्टर श्री भार्गव ने बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओं, समाजसेवियों से कहा कि लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को पूजा-पाठ, नमाज तथा प्रार्थना घर पर ही करने के लिए प्रेरित करें। सभी लोग जब घर में रहेंगे तो घर के लोगों को रचनात्मक कार्यो के लिए प्रेरित करें ताकि उनका समय भी व्यतीत हो जाए और उनके व्यक्तित्व का विकास हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यक सामग्री क्रय करने एक ही व्यक्ति जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें।
   उन्होंने कहा कि नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए जागरूक करना जरूरी है। नागरिक अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। हमेशा मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सर्दी, खांसी, गले में खराश या बुखार होने पर तुरंत अस्पताल में जांच कराएं या कंट्रोल रूम के नम्बर पर सूचना दें।
   बैठक में एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने कहा कि अपने आस-पड़ोस में अकेले रहने वाले बुजुर्गो का भी ध्यान रखा जाए। लोग पूरे समय घर में रहेंगे तो निश्चित ही सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जिले में सोशल डिस्टेंसिंग को प्रभावी बनाने के लिए करना बेहतर होगा। इससे दूसरे लोग भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु एहतियात बरतने के लिए जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर शवयात्रा में 20 से अधिक लोग न रहे तथा उनके द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।
   एसपी श्रीमती शुक्ला ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन समाज के सहयोग के बिना कठिन है क्योंकि पुलिस एवं अन्य संसाधन सीमित हैं। उन्होंने सभी से लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। कलेक्टर श्री भार्गव तथा एसपी श्रीमती शुक्ला ने जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने में धर्मगुरूओं, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधयों के साथ-साथ आम नागरिकों का आभार व्यक्ति किया तथा भविष्य में प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री एलके खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एपी सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन, श्री बद्रीप्रसाद पाराशर, श्री बृजेश चतुर्वेदी, शहर काजी श्री जहीरूद्दीन, श्री हकीम उद्दीन भी उपस्थित थे।
 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.