कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने तथा जागरूकता के संदेश देने के लिए बैंको द्वारा विशेष पहल की जा रही है। लीड बैंक आफीसर श्री दिलीप सीरवानी ने बताया कि आरबीआई एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक बैंक शाखा एवं कियोस्क सेन्टरों में क्रियान्वयन किया जा रहा है।
सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालन हेतु बैंक शाखाओ के बाहर टेन्ट लगाकर एक-एक मीटर की दूरी में गोले बनाकर उनमें कुर्सिया रखी जा रही है ताकि उपभोक्तागण को खडा ना होना पडे वही सेनेटाइजर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है बैंक शाखा के प्रवेश द्वार पर ही कर्मचारी के द्वारा ग्राहको को सेनेटाइजर करने हेतु हेण्डवॉश दिया जा रहा है। कार्य क्षेत्रों में बैंकर्स के द्वारा आपकी बैंक आपके द्वार नामक रथ का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से कोरोना वायरस के संबंध में रिकार्डेड स्लोगन, सुझाव, जानकारियां दी जा रही है।
शाखाओं में बढती हुई भीड़ को कम करने के लिए विशेष पहल की गई है। ग्राहको को उनके घर भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने की शुरूआत जिले में की गई है। इसके लिए सुगमता से सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आपकी बैंक आपके द्वार रथ में एक चलित ग्राहक सेवा केन्द्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से लाभार्थियों को उनके घर पर खातो से राशि आहरण करने की सुविधा मुहैया कराई गई है।
सोशल डिस्टेन्स एवं जागरूकता का संदेश बैंको से घर घर पहुंचकर कर भुगतान हेतु रथ का प्रयोग
Thursday, April 09, 2020
0
Tags