सिंगरौली कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने जिले मे नोवेल करोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु किये गये लाकडाउन के दौरान विभिन्न खनिरियायत धारको द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में कुशल अर्द्धकुशल श्रमिको कर्मचारियो को वेतन अवकाश एवं आवश्यक सुविधाये प्रदान करने के संबंध मे अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एनसीएल सिंगरौली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी शासन पावर, जेपी पावर, वेन्चर लिमिटेड समस्त पट्टेदार, ठेकेदारो को इस आशय का निर्देश दिया है कि नोवेल कोरोन वायरस के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण तथा खनिज आधरित प्लाटो में खनिजो की आपूर्ति बनाये रखने हेतु निम्न निर्देशो का पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन खनिज संशाधन विभाग द्वारा निर्देश दिये गये है। जिसके तहत वर्तमान असाधारण परिस्थितियो मे किसी भी करण कुशल अकुशल श्रमिको कर्मचारियो के अनुपस्थित होने पर उनकी सेवा समाप्ति, छटनी, सर्विस ब्रेक आदि न किया जाये। और किसी भी कर्मचारी कर्मकार श्रमिक आदि का वेतन अथवा अन्य देय स्वत्वो मे कटौती न की जाये। इन्हे वेतन अवकाश वा अन्य आवश्यक सुविधाये प्रदान की जाये कि ताकि जिले से किसी कर्मचारी, कर्मकार श्रमिक वा मजदूरो का पलायन न हो। खनिज रियायत क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी श्रमिक आदि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से पिड़ित हो तो उसके स्वास्थ्य लाभ संम्पूर्ण सहायोग के साथ साथ आवश्यकता अनुसार सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाये। |
सिंगरौली ---कुशल, अर्द्धकुशल कर्मचारियो को वेतन अवकाश एवं अन्य आवश्यक सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर ने प्रबंधको को दिया निर्देश
Friday, April 03, 2020
0
Tags