संबंधितो द्वारा लाकडाउन का किया गया था उल्लघन
देवसर एसडीएम श्री विकास सिंह के द्वारा पॉच लोगो के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है। विदित हो कि जिले में धारा 144 एवं लाकडाउन करोनो संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावशील किय गया है। संबंधित व्यक्तियो के द्वारा आदेशो का उल्लघन करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देश का पालन नही किया जा रहा रहा था। संबंधित अपने घरो मे न रहकर बाहर घूम रहे थे। ऐसी स्थिति मे इनके विरूद्ध कार्यवाही की गई ।
एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि विनोद पिता बुद्धसेन पटेल, प्रमोद पिता लखपति पटेल, दिनेश पिता लखपति पटेल, रोहणी पिता मोहन लाल यादव को प्रशासन के द्वारा निर्देश दिये गये थे कि अपने घरो बहर न निकले 14 दिवस किसी भी व्यक्ति से मेल जोल न करे किंतु संबंधितो के द्वारा निर्देशो का पालन नही किया गया।