Type Here to Get Search Results !

श्योपुर जिलें में 14 टीमों के माध्यम से 558 लोगो की स्क्रीनिंग

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया स्वास्थ्य बुलेटिन


कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अन्य राज्यो एंव जिले की सीमाओ के बाहर से आने वाले 558 व्यक्तियो की स्क्रीनिंग आज की गई।
   सीएमएचओ डॉ एआर करोरिया ने बताया कि कोरोना ओपीडी में सर्दी, खासी के सदिग्ध 08 व्यक्तियों को होम क्वरानटाइन किया गया है। साथ ही 04 व्यक्तियो को हॉस्पीटल में आईसोलेशन की व्यवस्था दी गई है। इसी प्रकार क्यूआरटी के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में 557 व्यक्तियो को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। जिनमें से 05 मरीजो को अन्य अस्पतालो के लिए रैफर किया गया है। इसी प्रकार 4901 व्यक्तियो का होम ट्रीटमेंट जारी है।
   इसी प्रकार कोविड-19 के अंतर्गत 13 व्यक्तियो के सेम्पल लिये गये है। जिनमें से 04 व्यक्तियो की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। साथ ही 09 व्यक्तियो की रिपोर्ट आना शेष है। सीएमएचओ ने कहा कि विदेश से 18 व्यक्तियों का होम क्वरानटाइन किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के बाहर से आये 8865 को होम कोरनटाईन की सुविधा दी गई है। जिसमें 27 व्यक्यिों को शासकीय कोरनटाइन किया जाना शामिल है।
   सीएमएचओ ने जिले के नागरिको से अपील की है कि होम कोरनटाईन से कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोक सकते है। यदि आप हाल में यात्रा करके आये है तो 14 दिनो के लिए घर में ही कोरनटाईन होना है। जिससे आपकी एवं आपके परिवार की सुरक्षा हो सकती है। घर पर कोरनटाईन होने पर आप तथा संभव अकेले रहे तथा परिवार के अन्य सदस्यो से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखे। साथ ही बुर्जुगो, गर्ववती महिलाओ, कमजोर और प्रतिरोधी क्षमता वाले व्यक्तियो से दूर रहे। घर के अंदर कम से कम विचरण करे। घर से बाहर कतई नही जावे। हाथो को साबुन एवं साफ पानी से कम से कम 20 सैकेड तक धोये। इसी प्रकर प्रयोग की गई सभी वस्तुओ को साफ रखे। कफ, गिलास खाने के बर्तन, टॉवल अन्य सदस्यो के साथ साझा न करे। मास्क पहने रहे। जिसे 7-8 घंटे के अंतरात से बदलते रहे। यदि लक्षण दिखाई देते है जैसी खासी/बुखार, सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरन्त डाक्टर से मिले।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.