प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठन और जन सामान्य स्व-प्ररेणा से आगे आकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में योगदान दे रहे हैं। शाजापुर के लकवाग्रस्त सेवानिवृत्त बैंककर्मी बाबूलाल राठौर ने अपनी पेंशन राशि में से 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिये हैं। उन्होंने यह राशि अपने सहयोगी लक्ष्मीनारायण के माध्यम से कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत तक पहुँचाई है।
कोरोना संक्रमण के कठिन समय में श्री राठौर ने अपनी पेंशन राशि में से राज्य सरकार के माध्यम से मदद देकर मिसाल पेश की है। श्री राठौर के इस निर्णय से उनकी पत्नी श्रीमती माया गौरवान्वित हैं। वो कहती हैं कि श्री राठौर अपनी पेंशन के पैसे को बड़ा सोच-समझकर ही खर्च करते रहे हैं।