Type Here to Get Search Results !

सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, 31 मई को होगी





लखनऊ : देशभर में 26 अप्रैल को एक साथ होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित हो गयी है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉक डाउन के बीच बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के मेडिकल रिव्यू न होने के कारण अब कंबाइंड प्रवेश परीक्षा (सीइइ) 26 अप्रैल को नहीं हो सकेगी. रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को देश के सभी जोनल भर्ती मुख्यालयों के एडीजी व अन्य सैन्य अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बुलायी बैठक में इस लिखित परीक्षा को 31 मई को कराने का आदेश दिया है.










सेना में सैनिक जीडी, एसकेटी, नर्सिंग सहायक, ट्रेड्समैन, सैनिक क्लर्क के पदों पर भर्ती मुख्यालय लखनऊ की रैली फतेहपुर में दो से 20 फरवरी तक हुई थी. ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद इस रैली में लखनऊ सहित 13 जिलों के करीब 50 हजार योग्य अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.


रैली में दौड़, शारीरिक दक्षता और मेडिकल की प्रक्रिया पूरी की गयी थी. कुछ अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से अनफिट कर उनको बेस व मध्य कमान सैन्य अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिव्यू के लिए भेजा गया था. कोरोना के कारण सैन्य अस्पतालों में रिव्यू के कार्य को स्थगित कर दिया गया. वहीं सेना ने यूपी के लखनऊ, उत्तराखंड के अल्मोड़ा, मध्य प्रदेश के जबलपुर व ग्वालियर सहित देश भर के भर्ती मुख्यालयों के रैली में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा की तिथि 26 अप्रैल तय की थी.






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.