मध्यप्रदेश शासन द्वारा रबी उपार्जन प्रारंभ किए जाने के निर्णय के साथ ही प्रशासन सीहोर ने सीहोर साइलो स्टील पर रबी उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।
इस केंद्र पर गेहूं खरीदी के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली और किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और अनुशासन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नवाचार के तहत ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। इस केंद्र पर बड़ी मात्रा में रबी उपार्जन होता है, किसानों और ट्रैक्टर ट्रॉली पर एक साथ नजर रखने में ड्रोन अधिक उपयोगी साबित हो रहे है।
सीहोर जिले में बनाए गये स्टील सायलो रबी उपार्जन 2020-21 में बड़ी भूमिका निभा रहा है, 4300 मेट्रिक टन क्षमता का यह सेंटर जिले की 11 सोसायटियों के लगभग 100 ग्रामों की फसल भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस केंद्र पर ट्रैक्टर ट्रॉली को 3-3 मीटर की दूरी पर खड़े कराया गया है और एक समय पर एक ही ट्रैक्टर ट्रॉली को वजन और उपार्जन करने की अनुमति दी जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगाह रख अनुशासन एवं सोशल डिस्टन्सिंग के नियमो का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। गर्मी के दिनों में किसानों के लिए साफ पानी, छाया में रुकने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है । किसान जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था और गेहूं खरीदी से संतुष्ट दिखाई दे रहे है।