छतरपुर जिले के बंधीकलां गाँव के किसान रामचरण अहिरवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में पी.एम. किसान सम्मान-निधि की 2000 रुपये की पहली किश्त मिली है। रामचरण ने बताया कि खेती-किसानी से सीमित आमदनी होने के कारण उनके परिवार की माली हालत कमजोर हो गई थी। सम्मान-निधि की पहली किश्त की राशि बहुत बड़ा सहारा है। उन्होंने खेतीबाड़ी में यह राशि खर्च करने का निश्चय किया है।
किसान रामचरण ने किसान सम्मान-निधि के लिये प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा है कि इस योजना से देश और प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों को बड़ी मदद मिली है। रामचरण ने किसान सम्मान-निधि के बारे में जानकारी लगने पर अपना पंजीयन करवाया था। उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी किसानों से योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है। पी.एम. किसान सम्मान-निधि योजना में प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद और पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किश्त देने का प्रावधान है।