प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन शुरू होने के प्रारंभिक तीन दिन में 23 हजार 224 किसानों से 43 हजार 273 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की गई है। प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में गेहूँ उपार्जन प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। किसान इस बार अपना गेहूँ समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये खरीदी केन्द्र पर निर्धारित समय पर पहुँच रहे हैं। केन्द्र पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिये प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह पालन हो रहा है।
रबी उपार्जन के प्रथम दिन 15 अप्रैल को 2766 किसानों द्वारा 4954 मीट्रिक टन गेहूँ का विक्रय किया गया। दूसरे दिन 16 अप्रैल को 6738 किसानों द्वारा 12 हजार 824 मीट्रिक टन गेहूँ का समर्थन मूल्य पर विक्रय किया गया। आज तीसरे दिन 17 अप्रैल को 13 हजार 720 किसानों द्वारा 25 हजार 495 मीट्रिक टन गेहूँ का समर्थन मूल्य पर विक्रय किया गया। इस प्रकार कुल तीन दिन में 23 हजार 224 किसानों ने अपने 43 हजार 273 मीट्रिक टन गेहूँ का खरीदी केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर विक्रय किया है।