प्रदेश में बुधवार 15 अप्रैल से रबी फसलों की खरीदी केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है।
आज 16 अप्रैल की शाम तक 9 हजार 504 किसान एसएमएस से सूचना पहुँचने पर संबंधित खरीदी केन्द्रों पर पहुँचे। इन किसानों ने खरीदी केन्द्रों पर कल 17 हजार 778 मीट्रिक टन गेहूँ समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य पर बेचा।
प्रदेश में अभी 4305 खरीदी केन्द्र किसानों से समर्थन मूल्य पर उनकी रबी फसलों को खरीद रहे हैं। इन केन्द्रों पर किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।