35149 सहरिया परिवारो की महिला मुखिया होगी लाभान्वित
बैंकिंग कर्सपोडेंस के माध्यम से आहार अनुदान योजना अंतर्गत श्योपुर जिले की 35149 परिवार की महिला मुखिया के खाते में जनवरी से मार्च 2020 तक की एक हजार रूपये प्रतिमाह के मान से कुल तीन हजार रूपये बैंकर्स के माध्यम से गावं-गांव जाकर प्रदान की जावेगी।
जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिह ने बताया कि आहार अनुदान योजना के अतंर्गत श्योपुर जिले के ग्रामों के निवासरत 35149 सहरिया परिवार की मुखिया को प्रतिमाह एक हजार रूपये के मान से माह जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक कुल तीन माह की राशि रूपये 03 हजार के मान से प्रति मुखिया महिला के खाते में राशि ट्रांसर्फर की गई है। परन्तु नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मद्देनजर इस राशि को बैंकिग कर्सपोडेंस के माध्यम से गांव-गांव तक पहुचाने की व्यवस्था की गई है। आगामी 15 दिवस की अवधि में बैंकर्स गावं-गांव पहुचकर मशीन के माध्यम से सहरिया परिवार की मुखिया महिलाओ को राशि वितरित करेगे। इस प्रक्रिया में संबंधित गांव के कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव हितग्राहियो को सूचित करेगे।
यह राशि बैंक शाखाओ द्वारा वितरित नही की जावेगी। बल्कि गांव-गांव जाकर सहरिया परिवार की मुखिया को प्रदान की जावेगी। इस योजना से लाभान्वित होने वाले समस्त हितग्राहियो से सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिहं ने अपील की है कि वे बैंको मे न जाकर गांव में ही राशि प्राप्त करे तथा गांव में राशि वितरण के समय शोसल डिस्टेसिंग बनाये रखे।