सीहोर के किसान श्री राहुल दांगी ने जताया शासन का आभार
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों और अनाज व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश के 48 जिलों में रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
सरकार के इस फैसले से सीहोर जिले के सभी किसानों में खुशी की लहर व्याप्त हैं। ऐसे ही शासन के इस निर्णय से प्रसन्न एक किसान सीहोर निवासी श्री राहुल दांगी एसएमएस मिलने पर सीहोर गल्ला मंडी में अपना अनाज विक्रय करने के लिए पहुंचे हैं । अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित होने के संतोषी भाव उनकी आंखो में साफ झलक रहे थे।
श्री दांगी बताते हैं कि वे पिछले कई दिनों से परेशान थे। खेत में फसल पक के कट चुकी थी। अब फसल को किसे बेचे से लेकर उसका सही मूल्य प्राप्त करने की परेशानी से चिंतित थे। उन के घर में पक्की हुई फसल रखने की व्यवस्था नहीं थी। बाहर रखी हुई फसल को बेमौसम बारिश से नुकसान हो सकता था । हमारी आर्थिक स्थिति भी डगमगा रही थी। शासन के इस फैसले से किसानों को फायदा हुआ है साथ ही मजदूरों, दुकानदारों और ट्रैक्टर वालों को भी रोजगार मिला है अब किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी और उन्हें अपना अनाज बेचने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा । शासन द्वारा उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया जाएगा। सीहोर गल्ला मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करते हुए समुचित सावधानियों के साथ उपार्जन कार्य किया जा रहा है।
श्री दांगी शासन को धन्यवाद दे रहे है कि उन्होंने लॉक के दौरान भी किसानों के हितों का ध्यान रखा और उपार्जन कार्य को प्रारंभ कराकर किसानों को बिचौलोइयो से बचाया