कलेक्टर सिवनी-- श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में वैश्विक कोरोना वायरस के संकट में असहाय, मजदूर, मानसिक विक्षिप्त, वृध्द, बेसहारा व्यक्ति जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, की सहायता के लिए मोबाइल फूड यूनिट प्रारंभ की गयी है। जिसका नोडल उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग सिवनी को बनाया गया है। इस मोबाइल फूड यूनिट के माध्यम से वैश्विक संकट की घडी में जिले के विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को सुलभता से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सिवनी वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्राप्त 200 राशन पैकट जिनमे प्रत्येक पैकिट में 05 किलोग्राम आटा, 05 किलोग्राम चावल एवं 01 किलोग्राम दाल को दिनांक 31 मार्च को 10 पैकिट, 01 अप्रैल को 10 पैकिट एवं 02 मार्च को 12 पैकिट जरूरतमंद परिवार को प्रदाय किये गये है। जिसमें विवेकानंद वार्ड से राजेश नामदेव, नन्दू डहेरिया, संतोष, शिववती बन्देवार, इन्द्रकुमार यादव, रफीक खान तथा सूफीनगर से रंगूलाल शंकर, अनिता यादव, हनुमान, मीना प्रजापति, मुकेश यादव, पुष्पा डहेरिया, चांदनी, दिनेश साऊथ, अनिता बरमैया, ममता कहार, गोलू यादव, गुडडू डहेरिया, दिनेश उइके, मुन्ना गोड,सुनील उइके, प्रदीप, सुखवती भलावी, बारेलाल, नर्मदा यादव, बसन्ती कुमरे शामिल है।
आयुष विभाग से प्राप्त कोरोना से बचाव की 500 होमोपेथिक की दवाइयो को घर-घर प्रदाय कर उपयोग के संबंध में जानकारी एवं कोरोना वायरस से बचाव की सलाह दी गई तथा जिनके पास पर्याप्त या अधिक राशन है तो अन्य जरूरतमंद लोगों की सहायता प्रदान करने की अपील की गई।
उन्होने बताया कि असहाय, मानसिक विक्षिप्त, वृद्ध, बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था कर रही मोबाइल फूड यूनिट को भोजन व्यवस्था हेतु रामदल एवं रजवाड़ा परिवार, श्री राजा भटिया, एवं श्री जैन श्रेताम्बर श्री संघ सिवनी अनुराग अनिल मालू फाऊडेशन द्वारा फूड पैकेट प्रदाय किये जा रहे है, जिसे असहाय, मानसिक विक्षिप्त, वृद्ध, बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किये गये।
विश्व में फैली इस आपदा की घड़ी में सहयोग करने एवं सहायता प्राप्त करने के लिए संबंधित दानदाता नोडल अधिकारी श्री वीरेश सिंह बघेल, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण 6062604430 एवं उनके सहयोगी कर्मचारी श्री मनोज मेश्राम 9406763236, श्री रोहन सिंह मरावी 9826745914 तथा सुनील आवारी 7694045864 से संपर्क कर सकते हैं।
राशन एवं भोजन के पैकट को गरीबो, निर्धन और जरूरतमंद परिवार को किया जा रहा वितरित
Friday, April 03, 2020
0
Tags