मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 जारी किया गया है। जारी नम्बर की सेवा सप्ताह के सातों दिन 24 घन्टे कार्यरत रहेगी। जिला विधिक सेवा अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉक डाऊन में सहायता हेतु आमजन इस नम्बर पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। जिला प्रशासन से समन्वय कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ प्रभावी समन्वय एवं सहयोग हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पैरालीगल वॉलेंटियर्स के नाम एवं मोबाईल नम्बर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए हैं। ये सभी जिला प्रशासन के सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर जारी
Wednesday, April 08, 2020
0
Tags