शासन द्वारा आज 15 अप्रैल से की गई समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में राजगढ़ जिले का किसान पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर दर्ज हुआ है।
गेहूं उपार्जन में प्रदेश स्तर पर राजगढ़ जिले के किसान का पहले नंबर पर दर्ज होना महज संयोग नहीं है। यह कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा जिले के लिए की गई चाक-चौबंद व्यवस्थाओं का नतीजा है। शासन के विशेष दिशा-निर्देशों के तहत गेहूं खरीदी शुरू की गई है। जिले में दिन-रात एक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। पहले दिन ही 125 किसानों की 1,433 क्विंटल फसल खरीदी गई। सबसे पहले सेवा सहकारी समिति टोडी की महिला कृषक भंवर बाई ने अपनी फसल केंद्र पर ले जाकर तुलबाई।
जब भंवर भाई का नाम राज्य स्तरीय पोर्टल पर दर्ज किया गया तो उनका पहला स्थान रहा।