covid-19 (corona virus) की लॉक डाउन अवधि में प्रवासी बेघर- बेसहारा व्यक्तियों को भोजन प्रदाय हेतु निःशुल्क खाद्यान्न प्रदाय किया गया है। जिसमें covid-19 (corona virus) रोग के फैलने से रोकने हेतु लॉक डाउन अवधि में बेघर, माईग्रेट, लेबर, आवागमन रूकने से राहत केंप एवं अन्य स्थानों पर रूके हुये परिवारों को राहत के रूप में भोजन उपलब्ध कराने हेतु जिले को 2,000 कुण्टल खादयान्न का आवंटन जारी किया गया है।
निर्देशानुसार हितग्राहियों को उनकी दैनिक आवश्यकता के अनुरूप भोजन संचाालित राहत कैंप एवं अन्य ऐसे खादयान्न का प्रदाय किसी सक्षम अधिकारी की उपस्थिति में कराया जाए। खाद्यान्न वितरण करने हेतु सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी। निकायवार, संस्थावार एवं हितग्राहिवार प्रदाय खाद्यान मात्रा का दिनांकवार, रिकार्ड संधारित कराया जाकर सक्षम अधिकारी से सत्यापन कराया जाए। ताकि आवंटित खादयान्न का लाभ वास्ताविक हितग्राहियों को प्राप्त हो सके। वितरण से संबंधित मूल रिकार्ड जिला स्तर पर सुरक्षित रखा जाए। जिसका आवश्यकता पड़ने पर परीक्षण कराया जा सके।
राजगढ़ बेघर-बेसहारा लोगो के लिए जिले को मिला 2,000 कुण्टल गेहूँ
Thursday, April 09, 2020
0