पांचो आरोपियों को थाना तलैया पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार--------
भोपाल---- कोरोना महामारी से जहां पूरी दुनिया जंग लड़ रही है वही अपराधिक प्रक्रिया के लोग अपराध को किसी भी परिस्थिति में अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं
ऐसा ही एक मामला सामने आया है थाना तलैया क्षेत्र का लॉक डाउन का उल्लंघन करने से रोकने पर अपराधियों ने पुलिस पर ही चाकू डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जब इस घटना की जानकारी पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को लगी तो घायल पुलिस कर्मचारियों को तत्काल इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ प्रयास किया और पांचो आरोपियों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया 6 /4 /2020 को फरियादी आरक्षक सतीश कुमार उम्र 28 वर्ष थाना तलैया भोपाल पुलिस फोर्स के साथ लॉक डाउन कानून व्यवस्था ड्यूटी में इतवारा चौराहे पर लगाई गई थी जो ड्यूटी के दौरान रात्रि लगभग 10:30 बजे इतवारा अहमद खान मस्जिद के पीछे की गली में कुछ लोग खड़े हुए थे जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर उन्हें समझाइश देकर अपने - अपने घरों में जाने के लिए समझाइश दी गई मगर वह नहीं माने आक्रोशित होकर पुलिस पार्टी पर हथियारों से लैस होकर हमला कर दिए जिसमें ड्यूटी पर तैनात आकर आरक्षक सतीश कुमार व आरक्षक लक्ष्मण यादव पर डंडे व छुरी से जानलेवा हमला किया जिस पर थाना तलैया में घायल पुलिस कर्मचारियों द्वारा दिए बयान के आधार पर अपराध क्रमांक 153 / 20 धारा 188. 147 .148 .149 .341 .553 323 .307 आईपीसी की धारा मैं प्रकरण दर्ज किया गया आरोपियों की धरपकड़ के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपियों के घर दबिश दी गई जो शाम तक मस्जिद के पीछे गलियों में छुपे हुए थे जिनकी घेराबंदी कर आरोपियों के विरुद्ध तारिक कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के अंदर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों से घटा में प्रयुक्त आल्हा जरर जप्त किए गए जिसमें प्रकरण का मुख्य आरोपी शहीद उर्फ कबूतर के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की एवं रीवा जेल भेजा गया एवं प्रकरण के कुख्यात आरोपी मोहसिन उर्फ कचौड़ी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है