Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में 115 बड़े उद्योग चालू

प्रदेश में 20 अप्रैल से 10 करोड़ रूपये से अधिक निवेश वाले 146 बड़े उद्योगों में से 115 उद्योग में कार्य प्रारंभ हो गया है। इनमें लगभग 28 हजार 300 मजदूर कार्यरत हैं।


कुछ बड़े उद्योग जैसे जॉन डीयर (देवास), अल्ट्राटेक सीमेंट (नीमच), एचईजी और एसडी बंसल आयरन तथा स्टील (मंडीदीप), वेल्सपन और सागर मेन्यूफेक्चरिंग (रायसेन), केडबरी (मालनपुर), ओसवॉल डेनिम्स (राजगढ़), मराल (खरगोन), आदि में अगले 48 घंटे में काम शुरू हो जाएगा।


ये सभी औद्योगिक इकाईयाँ कोविड-19 के तहत जारी सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए लगभग पचास प्रतिशत मजदूरों का उपयोग करते हुए काम करेंगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.