Type Here to Get Search Results !

पर्वतारोहियों ने पुलिसकर्मियों को भेंट की स्क्रीन शीट

 


 


  पर्वतारोही मेघा परमार और शोभित नाथ शर्मा द्वारा पुलिस विभाग को स्क्रीन शीट भेट की गई


 



जो कोरोना वायरस की रोक में सहायक है, यह सीट केवल प्लास्ट plastic sheet for fom और इलास्टिक से बनाई गई है


 



 


जिसकी कुल लागत 9 -0से --- 100-- के बीच है जो इनका कहना है कि जो पुलिस वाले हमारी रक्षा के लिए जिंदगी दांव पर लगाकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं उनके लिए यह एक छोटा सा सहयोग एक अतिरिक्त बचाओ बचाओ कवच के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है मेघा or शोभित द्वारा भोपाल के और युवाओं से विनती की है कि वे ऐसी चीजों से जिससे कोरोना से बचाव ओ सकें वह अपने घर पर बैठकर बनाएं और हमारे जांबाजों को भेंट करें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.