पर्वतारोही सुश्री मेघा परमार और श्री शोभित शर्मा की टीम ने मात्र 10 रुपये में मास्क तैयार किया है। इसे बनाने में केवल एक इलास्टिक की 40 सेंटीमीटर रबड़, पार्टिसिपल फिल़्म और डबल साइड टेप का उपयोग किया गया है। इस मास्क के जरिये खांसने, छींकने का असर एक-दूसरे पर नहीं होगा। इस मास्क को दूसरे दिन सैनिटाइजर से साफ करके पुनः उपयोग किया जा सकता है।
मेघा और शोभित ने कई दिनों से लगातार इस मास्क को बनाकर अपनी पॉकेट मनी से पुलिस अफसर्स और डॉक्टर्स को दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सराहना की है। सभी डॉक्टर्स और नर्स इसका उपयोग करने लगे हैं।
मेघा और शोभित की टीम सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर लोगों को यह मास्क बनाना सिखा रही है। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया है कि वे इस तरह के मास्क बनाकर जरूरतमंदों और जवानो को बाँटे। उन्होंने इसको बनाने की विधि इंस्टाग्राम हैंडल Shobhit Sharma official और Meghathemountaineer पर शेयर की है।
शोभित नाथ शर्मा एक बिजनेसमैन, पर्वतारोही और बाईक राइडर हैं। सुश्री मेघा परमार प्रदेश की प्रथम महिला पर्वतारोही हैं। सुश्री मेघा 4 अन्य महाद्वीप की भी पर्वतारोही रहीं। मेघा राज्य सरकार की 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'' योजना की ब्रांड एम्बेसेडर हैं।