Type Here to Get Search Results !

<no title>कर्तव्य परायणता की मिसाल बनीं आशा कार्यकर्ता राजदुलारी मां की मौत की सूचना पर भी कार्य पूरा कर पहुंचीं घर "कोविड-19 बचाव एवं नियंत्रण "



 

    घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र बादलपुर अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर में कार्यरत आशा कार्यकर्ता श्रीमती राजदुलारी मलिक ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण कार्यक्रम में कर्त्तव्य को पहले मानकर अपनी ड्यूटी पूरा करने का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है

उक्त कार्यकर्ता को लगभग 960 आबादी वाले पहाड़पुर गांव में बाहर से यात्रा कर आए नागरिकों के घरों पर पीले पोस्टर चिपकाने का कार्य सौंपा गया था। दो अप्रैल को कार्य करने के दौरान मोबाइल पर राजदुलारी को अपनी मां की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई, किन्तु उन्होंने पहले अपने कार्य को प्राथमिकता दी। लगभग दो घंटे तक सतत् अपना कार्य करने के बाद राजदुलारी अपने घर पहुंचीं एवं अपनी मां के अंतिम दर्शन किए।
   सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 अप्रैल को जब राजदुलारी से चर्चा की गई तो वे बिना कोई अवकाश लिए सतत् कार्य कर रही थीं। राजदुलारी के इस कार्य की सराहना करते हुए विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा एवं बीसीएम श्री प्रकाश माकोड़े द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में एक हजार रूपए का चेक उन्हें प्रदान किया गया।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.