Type Here to Get Search Results !

निःशुल्क खाद्य सामग्री पहुंचाने में जी-जान से जुटी आचार्य आंनद क्लब टीम (कहानी सच्ची है)


   --- कोरोना लॉकडाउन के दौरान जिला मुरैना के मुख्यालय सहित आसपास की तहसीलों में भी अनेक समाजसेवी सेवा कार्य में जुटे हुये है। अपनी-अपनी हैसियत और साथियों के सहयोग से यह समाजसेवी और उनके संगठन संस्थायें जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहे है।       
    ऐसी ही समाजसेवी संस्थाओं में से एक आचार्य आनंद क्लब द्वारा अम्बाह नगर में विगत 20 दिन से लगातार खाद्य सामग्री वितरण की सेवायें दी जा रही है। निरंतर अपने जन सेवा कार्यों और आनन्दक गतिविधियों के लिये सुविख्यात आचार्य आनंद क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुधीर आचार्य ने देश में कोरोना की दस्तक के साथ ही अपनी टीम के साथ इसके फेलाव की रोकथाम के लिये गंभीर प्रयास शुरू कर दिये थे। अम्बाह नगर में सर्वप्रथम मास्क निर्माण और वितरण का कार्य आचार्य आनंद क्लब के द्वारा ही शुरू किया गया था और सबसे पहले जरूरतमंदों को सूखी खाद्य सामग्री का वितरण भी प्रारंभ किया था, जो अनवरत जारी है। आचार्य आनंद क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुधीर आचार्य ने अपनी टीम के साथियों मनोज  मनोज पंडित, अरविन्द मावई, दुष्यंत तोमर, बिन्दुसार सिंह तोमर, अजय जैन, विश्वनाथ गुर्जर, बालकृष्ण शर्मा, अंकित मिश्रा, नरेश परमार, प्रदीप शुक्ला, हरिमोहन अग्रवाल, महेन्द्र सखवार, रघुराज ठेकुले, डॉ. प्रगति शर्मा, डॉ. सुजाता तोमर, दीपक भोला, श्याम सिकरवार, सुशील फिजियोथेरिपिस्ट से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से इस आपात स्थिति में व्यापक सहयोग की अपील की ओर सभी साथियों ने योगदान का आश्वासन दिया, उसके बाद से तत्काल सेवा कार्य प्रारंभ किये गये। उल्लेखनीय है कि आचार्य आनंद क्लब की टीम द्वारा 7 किलो आटा, आलू, तेल, नमक, मिर्ची, धनिया, हल्दी, जीरा आदि सामग्री नियमित रूप से जरूरतमंद लोंगो को उपलब्ध कराई जा रही है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.