Type Here to Get Search Results !

निःशुल्क भोजन प्रदाय करने के लिए नगर पालिका मण्डीदीप में शासकीय उचित मूल्य दुकान को खाद्यान्न आवंटित

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा जिले में बाहर से आकर फंसे हुए लोग, बेघर, बेसहारा लोग एवं सहायता शिविर में रूके हुए लोगों की सहायता करने के लिए तैयार किये जा रहे भोजन वितरण व्यवस्था के लिए निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है।


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा जिले में वर्तमान में प्रचलित व्यवस्था अनुसार निःशुल्क भोजन प्रदाय करने वाले स्थानीय निकाय-ग्राम पंचायत के लिए खाद्यान्न का आवंटन जारी किया गया है।
   जारी आदेश के अनुसार गौहरगंज अनुभाग के नगर पालिका मण्डीदीप में प्रदायकर्ता शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता श्री राजेश शर्मा को मण्डीदीप वार्ड क्रमांक-6 से 9 तक 20 क्विंटल गेंहू तथा 10 क्विंटल चावल आवंटित किया गया है। इसके साथ ही भोजन व्यवस्था के लिए आवंटित खाद्यान्न भोजन तैयार करने वाली संस्थाओं-निकाय को निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अधिकृत किया गया है। संबंधित अधिकारी आवंटित खाद्यान्न आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मध्यप्रदेश सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न द्वार प्रदाय के लिए परिवहनकर्ताओं से संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकानों को प्रदान किया जाएगा। जारी किए गए आवंटन को उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुशंसा पर ही भोजन प्रदाय केन्द्र को प्रदान किया जाएगा।
   इसके साथ ही गोदाम से प्रदाय खाद्यान्न का जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं अनुभाग में वितरित खाद्यान्न का सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा विधिवत रिकार्ड संधारित किया जाएगा। जिला आपूर्ति कार्यालय खाद्य शाखा रायसेन को भी रिकार्ड अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन प्रदाय केन्द्र को खाद्यान्न का प्रदाय एवं सही उपयोग की सतत निगरानी क्षेत्रीय सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा की जाएगी। भोजन प्रदाय केन्द्र पर प्रदाय के लिए खाद्यान्न आवंटन का 50 प्रतिशत उपयोग हो जाने पर संबंधित सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से अतिरिक्त मांग पत्र शासकीय उचित मूल्य की दुकान द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.