देवास जिले के ग्राम निपानिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती प्रीति बैरागी ने तीन अप्रैल को खूबसूरत बच्ची को जन्म दिया और उसके बाद से अभी भी अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। प्रीति ने गर्भावस्था में भी सेक्टर पर्यवेक्षक की सलाह के बावजूद छुट्टी नही ली, अपनी ड्यूटी पर रहकर ग्रामीणों को कोरोना से बचाने में जुटी रही।
आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रीति देवास ग्रामीण परियोजना के सेक्टर शिप्रा में लोगों को कोरोना से बचाने के लिये सावधानियाँ अपनाने के लिये प्रेरित कर रही हैं। साथ ही घर-घर जाकर सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ितों का सर्वे भी कर रही हैं। क्षेत्र के ग्रामीण प्रीति के इस समर्पण भाव से उसे अपने परिवार का सदस्य मानने लगे हैं।
श्रीमती प्रीति बैरागी और उनकी नवजात बालिका, दोनों की स्वस्थ्य हैं। प्रीति निरंतर अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आंगनवाडी सहायिकाओं को उचित मार्गदर्शन भी दे रही हैं।