जिले की सीमाओं को तत्काल पूरी तरह से लाक करते हुए समस्त प्रकार के वाहनों की चैकिंग की जाये। जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच की जाये। लोडिंग वाहन में कोई पैसेंजर न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। बगैर अनुमति के जिले में प्रवेश करने वाले लोगों को कोरनटाइन कर कोनटाइन सेंटर पर भोजन- पानी की व्यवस्था की जाये। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने शुक्रवार को जिले से लगी सीमा जैतपुर टोल प्लाजा, तीतरपानी, झिराघाटी, वनोपज चैकिंग नाका विक्रमपुर का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों- कर्मचारियों को दिये। अधिकारीद्वय द्वारा उपस्थित अधिकारियों- कर्मचारियों को चाक- चौबंद व्यवस्थाएं करने के लिए आवश्यक निर्देशित किया।
उन्होंने निर्देशित किया कि हर व्हीकल बार्डर पर चैक किया जाये। लोडिंग व्हीकल में यदि पैसेंजर है, तो उसे जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाये। पैसेंजर व्हीकल बिना अनुमति के जिले में नहीं आये, यदि अनुमति नहीं है, तो उसे रोक दिया जाये। यदि किसी अन्य जिले की अनुमति है, तो ऐसे वाहनों को एक साथ कानवाय बनाकर निगरानी में जिले की सीमा से बाहर किया जाये। यदि जिले में प्रवेश की अनुमति है, तो ऐसे लोगों को निकटवर्ती शासकीय कोरंटाईन सेंटर में पहुंचा दिया जाये। उन्होंने एसडीएम से कहा कि वे सीमा से निकटवर्ती किसी मैरिज गार्डन या अन्य उपयुक्त स्थल को कोरंटाईन सेंटर बनायें।
नरसिहपुर कलेक्टर श्री सक्सेना व एसपी डॉ. सिंह ने किया जिले की सीमाओं का औचक निरीक्षण
Friday, April 03, 2020
0
Tags