शिवपुरी ---कोरोना वायरस महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के लिए समाजसेवी, व्यापारी शासकीय सेवकों के साथ-साथ नन्हे मुन्ने बच्चे भी अपना योगदान दे रहे हैं। बच्चे भी जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। शुक्रवार को भी दो बच्चे कलेक्टर और जिला पंचायत ऑफिस पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और सीईओ जिला पंचायत श्री एच पी वर्मा को चैक सौंपा।
शिवपुरी निवासी चिरौंजी लाल धाकड़ और मंजू धाकड़ की पुत्री तन्वी धाकड़ ने अपने जन्मदिन पर की धनराशि जरूरतमंद की मदद के लिए दी है।तन्वी ने कुल 6 हजार की मदद दी है तो वहीं 8 वर्षीय बेटा समृद्ध धाकड़ ने अपनी गुल्लक में धीरे धीरे करके एकत्रित की गई 11 सौ रुपए की धनराशि जरूरतमंदों के लिए दी है। साथ ही उन्होंने सभी जिले वासियों को संदेश दिया है की आप सभी घर में रहे और सुरक्षित रहें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
नन्हे मुन्ने भी मदद में आगे आये और दिया घर में रहने का संदेश
Friday, April 03, 2020
0
Tags